जनसंवाद में स्वास्थ्य योजनाओं की दी गई जानकारी

👉

जनसंवाद में स्वास्थ्य योजनाओं की दी गई जानकारी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नरहट :

प्रखंड की पुनौल पंचायत के गंगारामपुर में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश की अध्यक्षता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जनसंवाद के तहत पंचायत में शिविर लगाकर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक योजनाओं की पहुंच बनाने का यह अनूठा प्रयास है। इससे लोगों को स्वास्थ  सेवा का लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में डॉ. अनुज कुमार, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि शीला कुमारी, ज्योति कुमारी सिन्हा एवं जीविका प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शांता स्वामी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ज्योति कुमारी, स्वास्थ्य एजुकेटर अरशद इमाम ने प्रकाश डाला एवं साथ ही इसके आयोजन से आये हुए बदलाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी l स्वास्थ्य सलाहकार ने पिछले साल भर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की उपलब्धि एवं चुनौतियों के बारे में चर्चा कर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दीl प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव के फायदे, परिवार नियोजन, स्तनपान, दिव्यांगता शिविर, एनीमिया, डेंगू, फाइलेरिया, आयुष्मान भारत कार्ड आदि के बारे में जानकारी दी गई। जन समुदाय द्वारा उठाए गए मुद्दों पर   प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लाभार्थियों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने, लोगों को जोड़ने का प्रयास एवं समय अनुसार उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आपूर्ति करने की जानकारी दी। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी करने के प्रयास का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post