मंझिला व नीमडीह टोला में डायरिया का कहर, कई आक्रांत

👉

मंझिला व नीमडीह टोला में डायरिया का कहर, कई आक्रांत



मेडिकल टीम ने गांव पहुंच कर पीड़ितों का किया इलाज

दोनों गांवों में लगभग 30 लोग डायरिया से हैं बीमार 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल : 

प्रखंड की मंझिला पंचायत के मंझिला तथा नावाडीह पंचायत के नीमडीह टोला में डायरिया के कहर से कई ग्रामीण आक्रांत हैं। बीमार लोगों का इलाज गांव में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर किया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नावाडीह पंचायत के नीमडीह मुस्लिम टोला में पिछले दो दिनों में लगभग 15 घर के दो दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गए। लोगों ने इसकी सूचना विधायक मो. कामरान को दी। जिसके बाद विधायक ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर मेडिकल टीम भेजा। गांव में ही पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। पीड़ितों में असगरी खातुन 40 वर्ष, रहुफ खान 55 वर्ष, तमन्ना परवीन 30 वर्ष, रेहान खातुन 35 वर्ष समेत दो दर्जन लोग शामिल हैं। डायरिया पीड़ितों की मदद में नावाडीह सीएचसी के सीएचओ नवनीत कुमार पंचायत समिति सदस्य नोमिनिता कुमारी, समाज सेवी व शिक्षक अरुण कुमार एवं उस्मान मियां जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ मंझिला गांव में भी डायरिया का कहर जारी है। जिससे आधा दर्जन लोग अक्रांत हैं। जिनमें से कुछ लोगों का इलाज कौआकोल पीएचसी में तथा कुछ लोगों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। पीड़ितों में नरसिंह सिंह, अंकित, अंजू, खुशबू, आजाद कुमार शामिल हैं। आजाद का इलाज घर पर ही चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post