स्मार्ट मीडर पर सरकार लगाए रोक : कांग्रेस

👉

स्मार्ट मीडर पर सरकार लगाए रोक : कांग्रेस



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

स्मार्ट मीटर से विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले एक हजार रुपये आता था, आज उनका बिल कभी 3000, कभी 3500 तो कभी 4000 रुपये आता है। इससे उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं और ऊब चुके हैं। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कई ऐसे स्टेट हैं, जहां स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर नहीं लगाया है। वहीं गुजरात सरकार ने भी समीक्षा की बात की है। जिलाध्यक्ष ने बिहार सरकार से अपील करते हुए स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर को अविलंब रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीडर के विरोध में हर प्रखंड में 2 से 7 अक्टूबर तक जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौके पर अंजनी कुमार पप्पू, रामरतन गिरी, राजीव कुमार, रजनीकांत दीक्षित, यूथ जिलाध्यक्ष मो. इरशाद अंसारी, बंगाली पासवान, गोपेश कुमार, अरविंद कुमार, नीरज पासवान, शमा परवीन  आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post