डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक, फिलाटेलीस्ट अपने डाक टिकटों को करेंगे प्रदर्शित : अनिल

👉

डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक, फिलाटेलीस्ट अपने डाक टिकटों को करेंगे प्रदर्शित : अनिल



नवादा में 11 वर्षों बाद वृहत पैमाने पर आयोजित होगा डाक महोत्सव

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने प्रेस वार्ता में दी अहम जानकारियां 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

एक व दो अक्टूबर को नवादा में आयोजित होने वाले डाक महोत्सव को लेकर मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस डाक महोत्सव में कई फिलाटेलीस्ट अपने डाक टिकटों के संकलन को प्रदर्शित करेंगे। डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक है। फिलाटेली को राजाओं का शौक, शौकों का राजा भी कहा जाता है। डाक टिकट का संकलन करने से विभिन्न प्रकार की जानकारी तो मिलती है साथ ही साथ यह एक आमदनी का भी बेहतरीन जरिया है। इस कार्यक्रम में नवादा के लगभग 50 स्कूल शामिल हो रहे हैं। बच्चों के बीच चित्रकला, नृत्य, गायिकी, क्विज, पत्र लेखन इत्यादि प्रतियोगिता कराई जाएगी। डीपीएस पवन कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी किया गया था। इसमें भारतीय ध्वज के साथ देशभक्तों का नारा, जय हिंद (भारत अमर रहे) लिखा हुआ है। डाक टिकट की कीमत साढ़े तीन आना थी। स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ पर 15 अगस्त 1948 को महात्मा गांधी के लिए एक स्मारक जारी किया गया था। डाक टिकटों का जीवन में अहम महत्व रखता है। इस महोत्सव की विशेषता यह है कि आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार के निर्देशन पर अत्याधुनिक एवं सुसज्जित प्रचार रथ को सांसद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जो नवादा शहर के साथ -साथ विभिन्न गांव एवं स्कूलों में वीडियो संदेश एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से नवादा डाक टिकट महोत्सव विषय में बता रहे हैं  एवं जागरूकता फैला रहे हैं। इस महोत्सव में जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के भी डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा दो दिवसीय कार्यक्रम में डाक टिकट प्रदर्शनी , पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी जुट गए हैं तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम डाककर्मी लगे हुए हैं। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रवण वर्णवाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर शाह, रवि प्रकाश, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, रामाशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर, अरविंद कुमार, रविराज, राजेश, खुशबू कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजेश्वर कुमार इत्यादि लोग लगे हुए हैं।


शामिल होंगे कई गण्यमान्य लोग 

नवादा में 11 वर्षों के बाद डाक टिकट महोत्सव की शुरुआत वृहत पैमाने पर की जा रही है। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है। जिसमें बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, सांसद माननीय विवेक ठाकुर, विधायक विभा देवी, नीतू देवी, अरुणा देवी, मो. कामरान, प्रकाश वीर, एमएलसी अशोक यादव समेत कई अधिकारी शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post