प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां
प्रखंड के जीवन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का सोमवार को जीविका कार्यालय परिसर में आम बैठक आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूनम प्रजापति, जीविका प्रबंधक संचार राजीव रंजन ज्योति, प्रकाश सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव पूनम देवी एवं कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी ने संयुक्त रूप से किया।
वार्षिक आमसभा में संकुल संघ की अध्यक्ष ने जीवन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बतायाI उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र प्रखंड के पोकसी, डुमरावां, दक्षिणी पकरीबरावां, एरूरी और धेवधा पंचायत है। इससे 49 ग्राम संगठन सम्बद्ध है। 647 समूहों का गठन किया गया है, जिसमें 7755 परिवार शामिल हैं। समिति हिस्सा धारकों की संख्या 1428 है। सचिव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया। वार्षिक आम सभा में निदेशक मंडल के 12 सदस्य उपस्थित हुए। वार्षिक आम सभा के दौरान दीदियों ने कई प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया। अगले वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों पर चर्चा की गई। बेहतर कार्य करने वाले ग्राम संगठनों एवं कैडरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई दीदियों एवं कैडरों ने जीविका के माध्यम से अपने जीवन में आये बदलाव को साझा किया। मौके पर जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक ऋषिता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक कुसुमलता सिन्हा, दीनदयाल प्रसाद, रीना कुमारी आदि उपस्थित हुए।
Post a Comment