दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

👉

दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का डीएम ने किया शुभारंभ



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का शुभारंभ  जिला पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कृषि यंत्रीकरण मेला में कस्टम हायरिंग केंद्र (CHC) की स्थापना योजना के तहत ग्राम अबगिल पंचायत पुरैना प्रखंड शेखपुरा के किसान अरविंद कुमार,को चार लाख) रुपये अनुदान राशि का चेक भी जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। भूमि संरक्षण कार्यालय शेखपुरा से जीविका दीदियों को रिवाल्विंग फंड के तहत 20.लाख रुपए का चेक भी हस्तगत कराया गया। मेला में जिले के किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण भी जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। उन्होने जिले के किसानों को परंपरागत कृषि प्रणाली के स्थान पर कृषि विविधिकरण को अपनाने तथा उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर DAO, DDAE, ADAE ADSC, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post