पीएमईजीपी व पीएमएफएमई के तहत ऋण वितरण में बैंक लापरवाह

👉

पीएमईजीपी व पीएमएफएमई के तहत ऋण वितरण में बैंक लापरवाह



दोनों योजनाओं के तहत आए 1062 आवेदन, महज 170 हुए स्वीकृत 

महज 72 को ही उपलब्ध कराए ऋण, योजनाओं की समीक्षा में खुली पोल 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने में जिले के बैंक लापरवाह साबित हो रहे हैं। दोनों योजनाओं की समीक्षा के क्रम में यह पोल खुली है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पीएमईजीपी के तहत जिला उद्योग केंद्र से बैंकों को ऋण हेतु 531 आवेदन अग्रसारित किए गए। जिसमें मात्र मात्र 85 (16 प्रतिशत) आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया और मात्र 36 (07 प्रतिशत) आवेदकों को लोन वितरित किया गया। वहीं पीएमएफएमई तहत जिला उद्योग केंद्र से बैंकों को ऋण हेतु अग्रसारित कुल 532 आवेदनों में मात्र 85 आवेदनों (16 प्रतिशत) को स्वीकृत किया गया एवं मात्र 36 (07 प्रतिशत) आवेदन में लोन वितरित किया गया। इस प्रकार दोनो योजनाओं में सभी स्वीकृत आवेदनों में से 50 प्रतिशत से भी कम आवेदनों में ऋण वितरित किया गया है, जो बैंकों की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक द्वारा एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया। वरीय उपसमाहर्त्ता बैंकिग नवीन कुमार पांडेय द्वारा निर्देश दिया गया कि ज्यादा लंबित आवेदन वाले बैंकों यथा डीबीजीबी, एसबीआई, पीएनबी एवं इंडियन बैंक को अलग से पत्र निर्गत करें तथा उनसे वापस किए गए आवेदनों, लंबित आवेदन एवं स्वीकृति के बावजूद लंबित आवेदन के संदर्भ में स्पष्ट प्रतिवेदन प्राप्त करें ताकि अगली बैठक में इसकी विस्तृत समीक्षा की जा सके। महाप्रबंधक डीआईसी को निर्देश दिया गया कि वापस किए गए एवं स्वीकृति के बावजूद लंबित आवेदनों को पुनः समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करें, ताकि इस संदर्भ में बैंकों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। अगली समीक्षात्मक बैठक तक संतोषजनक प्रगति नहीं करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों के खिलाफ उनके जोनल स्टेट हेड के साथ साथ एसएलबीसी को कारवाई हेतु संसुचित किया जाएगा। अगली बैठक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 बैंक शाखा प्रबंधकों को बुलाने का निर्देश दिया गया।

--------------

विभिन्न बैंकों की प्रगति एक नजर में

बैंक का नाम - अग्रसारित आवेदन - स्वीकृत आवेदन - ऋण वितरित - वापस किए गए आवेदन 

पीएनबी - 154 - 30 - 18 - 103

एसबीआई - 92 - 03 - 03 - 76

डीबीजीबी - 118 - 26 - 08 - 08

इंडियन बैंक - 23 - 06 - 01 - 02

Post a Comment

Previous Post Next Post