बुंदेलखंड पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त लोहे की वैशाखी भी हुई बरामद
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
बुंदेलखंड थाना की पुलिस ने इस्फाक हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित मो. वाहिद अंसारी उर्फ छोटू मियां नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज निवासी अनवर उर्फ अन्नू मिस्त्री का पुत्र है। उसे उसके घर से ही गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे की वैशाखी भी बरामद कर ली गई। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर हुए दोस्तों के बीच विवाद हुआ था। साथ ही आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक और मुख्य आरोपित के बीच मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ और आपस में मारपीट हुई। तब किसी तरह मामला शांत हुआ। पुन: उसके साथ मारपीट की गई। घटनास्थल पर बैठे एक शख्स की लोहे की वैशाखी से इस्फाक के सिर पर हमला कर दिया। जिससे इस्फाक बुरी तरह घायल हो गया। कुछ देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के पिता इरशाद आलम के आवेदन में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना के बाद से मुख्य आरोपित फरार चल रहा था। एसपी के निर्देश पर बुंदेलखंड थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में सटिक आसूचना संकलन और ह्यूमन इंटलिजेंस से पता चला कि मुख्य आरोपित छोटू अपने घर लौट आया है। उसे घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया है। सूचना के आधार पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 10 सितंबर को अंसार नगर में इरशाद के पुत्र इस्फाक की हत्या कर दी गई थी।
Post a Comment