सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ाएं, मरीजों का करें बेहतर इलाज

👉

सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ाएं, मरीजों का करें बेहतर इलाज


 

स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए उप विकास आयुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

डीएम के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य समिति, पल्स पोलियो अभियान, आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्राधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा सभी मापदंडों से संबंधित समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया। 

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अकबरपुर एवं मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सबसे कम प्रसव किया गया। डीडीसी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि आशा, एएनएम एवं जीएनएम के साथ बैठक कर सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी की संख्या बढ़ाएं एवं मरीजों को अच्छी तरह से इलाज करें। गोविंदपुर एवं सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सबसे कम ओपीडी होने के कारण डीडीसी ने नाराजगी प्रकट की और कहा कि ओपीडी की संख्या बढ़ाएं अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। गरीब परिवार के महिलाओं का प्रसव अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा द्वारा प्रोत्साहित कर कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम की बैठक का प्रोसिडिंग तैयार कर प्रतिवेदन मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आशा के द्वारा किये गए कार्यों यथा-घरों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, प्रसव की संख्या आदि का समीक्षा करेंगे। 


अवैध जांच घर, क्लिनिक को कराएं बंद      

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शहर व प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे जांच घर, क्लिनिक आदि को बंद करवाएं। उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में सबसे ज्यादा 124.29 प्रतिशत एएनसी जांच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 93.27 प्रतिशत जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी जांच में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन सिरदला प्रखंड में 104.28 प्रतिशत है जबकि नवादा सदर प्रखंड में सबसे कम 70.70 प्रतिशत है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्य नहीं करने वाले आशा और आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम अमित कुमार समेत सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, बीएचएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post