जीविका की ओर से हिसुआ में लगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ

👉

जीविका की ओर से हिसुआ में लगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ 

हिसुआ टीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई हिसुआ के तत्वावधान में ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया। विधायक नीतू सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।  विधायक ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि युवा और युवतियों को रोजगार दिलाने का यह बेहतर प्रयास है। जीविका दीदियां हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए जीविका एवं अन्य योजनाएं संचालित करने के लिए उन्होंने बिहार सरकार की प्रशंसा की।

उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने कहा कि मेला में भाग लेने वाले अधिकतर कंपनी नवादा जिला से बाहर की हैं। रोजगार पाने वाले  युवाओं का जीविका के द्वारा निरंतर अनुश्रवण किया जाए। बाहर गए युवाओं में से जो लोग भविष्य में नवादा जिला में स्वरोजगार करना चाहेंगे उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी। मेला में शामिल कम्पनी के स्टॉल का भ्रमण कर कंपनी की प्रतिनिधियों और चयन प्रक्रिया से अवगत हुईं। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने युवाओं को उत्साहित किया और अवसर का लाभ उठाने की नसीहत दी। हिसुआ बीडीओ देवानंद कुमार सिंह और सीओ सुमन सौरभ ने भी युवाओं का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया। मेले में  सीएमसी स्किल्स, इन्डो एमआईएम, कुएस कॉर्प, शिव शक्ति एग्रोटेक लिमिटेड, गार्डियन्स सिक्योरिटी फोर्स, ग्रेविज, मैंगो ऑरेन्ज ग्रुप, स्किल्स सोर्स एवं फ्लिपकार्ट ने युवाओं को रोजगार तथा एकमी एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण देने के लिए हिस्सा लिया। मेले में कुल 255  युवाओं के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया, जिसमें 149 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया। जबकि 55 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post