पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब माफिया को किया गिरफ्तार
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंबा कोलवा जंगल में हुई थी वारदात
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंबा कोलवा जंगल में गोविंदपुर डीह निवासी स्व. रामविलास राजवंशी के पुत्र राजन राजवंशी की हत्या मामले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव निवासी रामा यादव का पुत्र कौशल यादव और महरावां गांव निवासी दशरथ महतो का पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास बेदर्दी शामिल हैं। गौरतलब है कि 26 सितंबर की सुबह पुलिस ने अंबा कोलवा जंगल से राजन का शव बरामद किया था। पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के लेनदेन में युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। यह प्रतीत होता है कि मृतक भी शराब चुलाई का काम किया करता था। दोनों आरोपित भी शराब माफिया हैं और शराब बेचने में अवैध वसूली किया करते थे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया गया है, वह दुर्गम इलाका है। वहां तक जाने में करीब 18 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और अगर पहाड़ के रास्ते जाया जाए तो दो-तीन पहाड़ पार कर वहां तक पहुंच सकेंगे। इसका फायदा उठाकर चोरी-छिपे शराब बनाने का काम किया जाता है। हालांकि पुलिस समय-समय पर छापेमारी करती है।
उन्होंने बताया कि जंगल में युवक का शव बरामद होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित SIT द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उन्हें थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि शराब की तस्करी में पैसे के लेनदेन को लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
आपराधिक प्रवृत्ति के दोनों आरोपित
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति के हैं एवं इनके विरुद्ध रोह थाना अंतर्गत हत्या, रंगदारी सहित अन्य जघन्य अपराध के कांड दर्ज हैं। इनके गिरफ्तारी से आसपास के इलाके में शांति व्यवस्था कायम होगी। उन्होंने बताया कि कौशल यादव के विरुद्ध रोह थाना कांड संख्या 123/20, धारा-147, 148, 149,341,323,504,506,380, भादवि दिनांक-10.10.2020, रोह थाना कांड संख्या 164/20, दिनांक-08.08.2020, धारा-147, 148, 149,342,323,302,307,120 (बी), 504,506, 354, भादवि, रोह थाना कांड संख्या 264/23, दिनांक-23.07.2023, धारा-341, 323,354,384,386,307,34, भादवि 25 (1-बी) ए, 26,27,35 आर्म्स एक्ट, रोह थाना कांड संख्या 266/23, दिनांक-28.07.2023, धारा-25 (1-बी)ए, 26, आर्म्स एक्ट, रोह थाना कांड संख्या 122/20, दिनांक-08.08.2020, धारा-147,148,149,341,324,307,379,504,506, भादवि दर्ज है। वहीं विकास कुमार उर्फ विकास बेदर्दी के विरुद्ध रोह थाना कांड संख्या धारा-341,323,307,379,504,34 भादवि 24/17, दिनांक-14.03.2017, रोह थाना कांड संख्या 03/19, दिनांक-06.01.2019, बिहार मद्य निषेध एंव उत्पाद अधिनियम धारा-30 (ए), रोह थाना कांड संख्या 166/19, दिनांक-17.10.2019, बिहार मद्य निषेध एंव उत्पाद अधिनियम धारा-30 (ए), रोह थाना कांड संख्या 50/21, दिनांक-24.03.2021, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एंव उत्पाद अधिनियम गोविंदपुर थाना कांड संख्या 32/22, दिनांक-10.02.2022, धारा-392 भादवि, रोह थाना कांड संख्या 257/22, दिनांक-29.08.2022, धारा- 399,402,353,307 भादवि एंव 25 (1-बी) ए, 25,35,27 आर्म्स एक्ट 08/20 (बी) (2) (B)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है।
Post a Comment