डायल 112 की टीम संग मारपीट व गाली-गलौज में दो गिरफ्तार

👉

डायल 112 की टीम संग मारपीट व गाली-गलौज में दो गिरफ्तार



24 सितंबर को नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में हुई थी घटना

चार लोगों की पुलिस ने कर ली है पहचान, छापेमारी जारी 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में डायल 112 टीम के सदस्यों के साथ मारपीट व गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में फाजिलपुर गांव के ही बौधु सिंह का पुत्र बुलेटिन उर्फ राजनीति और स्व. मुंगी सिंह का पुत्र संटू कुमार शामिल है। राजनीति को नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के संबलपुर से गिरफ्तार किया गया। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 24 सितंबर को डायल 112 की टीम गश्ती करते हुए फाजिलपुर गांव पहुंची थी। जहां कुछ लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की। इसे लेकर नारदीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। घटना में संलिप्त चार लोगों की पहचान की गई। ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि डायल 112 के पुलिस ड्राइवर शक्ति और पीटीसी दारोगा सत्यानंद कुमार के साथ मारपीट की गई। गाली देने से मना करने पर उन लोगों के साथ मारपीट की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post