कौआकोल में स्कूली वाहन से कुचलकर बालक की मौत

👉

कौआकोल में स्कूली वाहन से कुचलकर बालक की मौत



जमुई जिले के तेलार गांव का रहने वाला था बालक

एकंबा गांव स्थित ननिहाल में सड़क किनारे खेलने के दौरान हुआ हादसा 

कौआकोल 

कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा पंचायत अंतर्गत पचंबा गांव में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। सड़क किनारे खेलने के दौरान वह एक स्कूली वाहन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना के तेलार गांव निवासी धनेश्वर मांझी के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। जो पचंबा गांव निवासी डोमी मांझी के यहां अपना ननिहाल आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन एमजीपी ज्ञानदा पब्लिक स्कूल सेखोदेवरा, कौआकोल का था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह खेलने के क्रम में सड़क को पार करने लगा। तभी वहां से गुजर रहे स्कूल वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के आक्रोश में आक्रोशित ग्रामीणों ने एमजीपी पब्लिक स्कूल सेखोदेवरा का घेराव कर जमकर विरोध जताया। बाद में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post