सकरी नदी में डूबे बुजुर्ग, 24 घंटे बाद भी अता-पता नहीं

👉

सकरी नदी में डूबे बुजुर्ग, 24 घंटे बाद भी अता-पता नहीं


प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर:


थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के समीप सकरी नदी में एक बुजुर्ग डूब गए। गुरुवार की देर शाम यह घटना हुई। 24 घंटे बाद भी अबतक बुजुर्ग का अता-पता नहीं चल सका है। नदी में डूबे बुजुर्ग की पहचान सरकंडा गांव निवासी केशव राजवंशी के 60 वर्षीय पुत्र परमेश्वर राजवंशी के रूप में की गई है। स्थानीय गोताखोरों के साथ गया से पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक टीम को भी कामयाबी नहीं मिली। घटनास्थल पर बीडीओ कुमार शैलेंद्र व सीओ संजीव कुमार पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं। 

बताया जाता है कि बुजुर्ग गुरुवार की शाम तकरीबन 5 बजे गांव से सटे सकरी नदी की तरफ शौच करने गए थे। इसी बीच पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। तब वह शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर नदी किनारे रही महिलाओं की नजर उनपर पड़ी। बुजुर्ग ने उन महिलाओं से कहा कि वे खुद को नहीं बचा पा रहे हैं। इसलिए गांव में जाकर सूचना दे दो। तब महिलाएं शोर मचाते हुए गांव पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ नदी के तट पर जुट गई। स्थानीय गोताखोरों ने डूबे हुए बुजुर्ग को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन अंधेरा हो जाने से कामयाबी नहीं मिली। तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। अगले दिन शुक्रवार की सुबह भी नदी में बुजुर्ग को खोजने का प्रयास किया गया। इस बीच गया से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। सरकंडा गांव से सटे नदी के मुहाने से लेकर महावरा घाट तक टीम के सदस्यों ने बुजुर्ग को खोजने में काफी पसीना बहाया। लेकिन उन्हें भी कामयाबी नहीं मिल सकी। सीओ ने बताया कि शनिवार को भी बुजुर्ग को खोजने का प्रयास किया जाएगा। तबतक एसडीआरएफ की टीम रहेगी। 

-----------

Post a Comment

Previous Post Next Post