बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर ला रहे वन विभाग की टीम पर हमला, दो घायल

👉

बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर ला रहे वन विभाग की टीम पर हमला, दो घायल



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :

थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की चपहेल गांव में वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें दो वनरक्षी घायल हो गए। घायलों में सुनील कुमार एवं संजीव कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में कराया गया। 

बताया जाता है कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्ती कर रही थी। टीम में वनपाल पंकज कुमार, वनपाल रवि कुमार सहित वनरक्षी संजीत कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, रवि कुमार, रंजन कुमार व संजय कुमार शामिल थे। वन विभाग के कर्मियों ने चपहेल में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और रजौली स्थित कार्यालय लेकर आ रहे थे। इसी बीच बालू माफिया के उकसावे पर ग्रामीण वनकर्मियों पर लाठी-डंडे आदि लेकर टूट पड़े। जिसमें दोनों वनपाल घायल हो गए। जबकि अन्य वन कर्मियों ने इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को बालू माफिया ग्रामीणों के सहयोग से लेकर फरार हो गए। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस लाने के क्रम में चपहेल गांव के समीप बालू माफिया बालमुकुंद यादव के उकसावे पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना में बालमुकुंद यादव समेत लल्लू यादव, चन्दन यादव, छोटू पासवान, फांकी राजवंशी एवं अशोक यादव अज्ञात लगभग 50 ग्रामीण शामिल थे। इस बाबत वनपाल पंकज कुमार ने पांच नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वनपाल द्वारा दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post