प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
समाहरणालय में सांसद विवेक ठाकुर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमन ने बैठक की। जिसमें जिले के विकास पर चर्चा करते हुए इसे गति देने पर जोर दिया गया। पार्क के निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय, नवादा नगर क्षेत्र में गंगा पेयजल योजना, छूटे हुए 27 वार्डों में पेयजल पहुंचाने, खेलो इंडिया के तहत खेल भवन निर्माण, अनाज भंडारण हेतु गोदाम निर्माण, प्रमुख ग्रामीण सड़कों का निर्माण, जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, सौर उर्जा, सोलर प्लेट, प्रेक्षागृह एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि विकसित नवादा ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कृष्णा नगर आगजनी घटना पर चर्चा की और प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी ली। सांसद ने प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम की सराहना की।
Post a Comment