शहरी क्षेत्र व प्रखंडों में कराएं ब्लीचिंग का छिड़काव : डीएम

👉

शहरी क्षेत्र व प्रखंडों में कराएं ब्लीचिंग का छिड़काव : डीएम



डेंगू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डेंगू से बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों सहित प्रखंड स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य कराएं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं एंटीलार्वा स्प्रे मशीन से छिड़काव कराने का निर्देश सभी एमओआइसी को दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू का दो बेड उपलब्ध कराया गया है, जबकि नवादा सदर अस्पताल में 14 बेड की उपलब्धता है। सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग मशीन से छिड़काव करना सुनिश्चित करेंगे। नवादा सदर में 20, हिसुआ में 10, वारिसलीगंज में 15 एवं रजौली में 15 एन्टी लार्वा स्प्रे एवं नवादा में 33, वारिसलीगंज में 02, रजौली में 06 व हिसुआ में 05 फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉनेटरिंग कर डेंगू से बचाव से संबंधित कार्यों का जायजा लेने के लिए कहा। सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू संक्रमण एडिज एजिप्ट मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है। इसका लक्षण सामान्यतः जैसे-तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी आना हो सकता है। डेंगू की जांच के लिए सभी अस्पतालों में किट निशुल्क उपलब्ध है एवं बेहतर उपचार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को बैठक कर संबंधित विभागों के आपसी समन्वय के साथ काम कर डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य योजना को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता और तत्परता से करने का निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ0 आफताब कलीम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी शशांक राज एवं प्रभारी जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post