एक व दो अक्टूबर को डाक प्रदर्शनी का होगा आयोजन
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
बिहार डाक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में एक और दो अक्टूबर को नवादा में डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से काफी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के भी डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसके प्रचार प्रचार के लिए डाक विभाग की ओर से प्रचार वाहन निकाला गया। बुधवार को सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर डाक विभाग के प्रचार वाहन को रवाना किया। डाक विभाग से जुड़े कर्मी व प्रदर्शनी आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी, पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं । इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, सम्मानित लोग के साथ-साथ आम जनों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी जुट गए हैं तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि डाक विभाग द्वारा हमेशा से ही अच्छी पहल की जाती है। दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी भी ऐतिहासिक होने की संभावना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक कर्मियों को शुभकामनाएं दी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर शाह, रवि प्रकाश, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, रामाशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार, गौरी शंकर, अरविंद कुमार राजेश कुमार इत्यादि लोग लगे हुए हैं।
Post a Comment