आगजनी कांड में तीन और गिरफ्तार, तीन वाहन भी जब्त

👉

आगजनी कांड में तीन और गिरफ्तार, तीन वाहन भी जब्त



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में हुई आगजनी कांड में तीन और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी दीप चौधरी का पुत्र राजा कुमार, टुनटुन जमादार का पुत्र भोला कुमार व राजनारायण जमादार का पुत्र देवराज कुमार शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो व एक मारूति वाहन को भी जब्त किया गया। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश गठित एसआईटी ने उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की। गौरतलब है कि कृष्णा नगर में जमीन विवाद में 34 झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान फायरिंग व मारपीट भी की गई थी। घटना ने काफी तूल पकड़ा था। इसे लेकर राजनैतिक बयानबाजी भी खूब हुई। पक्ष-विपक्ष की तरफ से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमन द्वारा ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post