टीम से जबरन मुक्त कराया गया बालू लदा ट्रैक्टर भी बरामद
एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
रजौली थाना क्षेत्र के चपहेल गांव में वन विभाग की टीम पर हमले में संलिप्त चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में स्व. विष्णु प्रसाद का पुत्र अशोक प्रसाद, सरजू राजवंशी का पुत्र साजन राजवंशी उर्फ फाकु राजवंशी, दामोदर प्रसाद का पुत्र लल्लू कुमार और इंद्रदेव यादव का पुत्र चंदन कुमार शामिल है। साथ ही पुलिस ने वन विभाग की टीम के कब्जे से जबरन मुक्त कराए गए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा।
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की चपहेल गांव में वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया था। जिसमें दो वनरक्षी सुनील कुमार एवं संजीव कुमार घायल हो गए थे। बता दें कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्ती कर रही थी। टीम में वनपाल पंकज कुमार, वनपाल रवि कुमार सहित वनरक्षी संजीत कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, रवि कुमार, रंजन कुमार व संजय कुमार शामिल थे। वन विभाग के कर्मियों ने चपहेल में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और रजौली स्थित कार्यालय लेकर आ रहे थे। इसी बीच बालू माफिया के उकसावे पर ग्रामीण वनकर्मियों पर लाठी-डंडे आदि लेकर टूट पड़े। जिसमें दोनों वनरक्षी घायल हो गए थे। इस बाबत पांच नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार की देखरेख में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर हमले के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post a Comment