भोजन में गिरी छिपकली, खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार

👉

भोजन में गिरी छिपकली, खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार



बीमार बच्चों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

सदर प्रखंड के महुली आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई घटना

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

सदर प्रखंड के महुली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के भोजन में छिपकली गिर गई। जिसे खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार पड़ गए। पेट दर्द व मिचली की शिकायत से बच्चे परेशान होने लगे। जिसके बाद केंद्र पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को भोजन कराया जा रहा था। जिसमें अचानक छिपकली गिर गई। भोजन करते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। तत्काल सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार की निगरानी में बच्चों का इलाज किया गया। इसकी सूचना मिलते ही आईसीडीएस डीपीओ निरुपमा शंकर सदर अस्पताल पहुंचीं और बीमार बच्चों से हालचाल जाना। डीपीओ को परिजन ने बताया कि शनिवार के दिन भोजन में खिचड़ी बना था। उसी में छिपकली गिर गई थी और भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सेविका और सहायिका के द्वारा तुरंत सभी बच्चों को सरकारी अस्पताल लाकर इलाज करवाया गया है। डीपीओ निरुपमा शंकर ने कहा कि सभी बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। भोजन में छिपकली देखने के बाद सेविका-सहायिका द्वारा बच्चों को भोजन करने से मना कर दिया गया था, लेकिन तब तक कुछ बच्चे भोजन कर चुके थे। फिलहाल सभी बच्चा खतरा से बाहर है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने काफी सतर्कता दिखाई। 



इन बीमार बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

कुश पासवान की 4 वर्षीय पुत्री दृष्टि कुमारी एवं डेढ़ वर्षीय सृष्टि कुमारी, गुड्डू कुमार का 3 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, रंजीत पासवान का 5 वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी, नगीना पासवान का 5 वर्षीय पुत्र अंश कुमार, सत्येंद्र पासवान का साढ़े 4 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी कुमारी, ब्रजेश पासवान का 6 वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी एवं साढ़े तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, बालमुकुंद पासवान का 6 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, सनोज पासवान का 4 वर्षीय पुत्री आलिया कुमारी एवं राजाराम पासवान का 3 वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी के साथ महिला रंजीत पासवान की 26 वर्षीय पत्नी ममता देवी शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post