दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने विधि-व्यवस्था की बैठक
त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
दुर्गा पूजा के मद्देनजर डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की। पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में पूजा समिति के सदस्यों और शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन के लिए संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लाइसेंस में अंकित सभी शर्तों को अनुपालन भी करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लाइसेंस में अंकित सभी शर्तों को पढ़कर सुना देंगे और अनुपालन भी कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूजा समिति अपने स्तर पर प्रत्येक पंडाल में चार-चार सीसी टीवी कैमरा लगायेंगे और विडियोग्राफी एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पूजा पंडाल अग्निरोधी बनाएंगे एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में टेम्परोरी बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक पंडाल में विद्युत कनेक्शन चेक करना सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही जो भी पूजा पंडाल समिति बिजली कनेक्शन नहीं लेते हैं तो उनपर एफआईआर करेंगे।
डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
पूर्व के त्योहार की तरह इसमें भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में एक बैनर पर पूजा समिति का नाम एवं मोबाईल नम्बर एवं पदाधिकारियों का नाम और मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। पूजा समिति विसर्जन अपने लाइसेंस में अंकित समय के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। जुलूस मार्ग पर लागातार निगरानी और पैनी नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा और सादे लिबास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि पर सभी दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित करायेंगे।
वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्रों में गाड़ियों की सघन जांच करायेंगे एवं ब्रेथ इनलाइजर से सवारियों की भी जांच हो। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने स्थल से शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन के उपरान्त ही छोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं लाईटिंग की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हिसुआ, रजौली, नवादा, वारिसलीगंज, पकरीबरावां और अकबरपुर में अधिक संख्या में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय और सजग होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं होगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा अखिलेश कुमार ने बताया कि डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा। पूजा में भक्ति, जागरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नृत्य कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। रावण वध को भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स की करें प्रतिनियुक्ति : एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि सभी पूजा समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर की प्रतिनियुक्ति करें और उन्हें पहचान चिन्ह देंगे। एनसीसी कैडेट के सिनियर कैडेट को ही विधि-व्यवस्थता में प्रतिनियुक्त करें। पूजा पंडाल में और विसर्जन के समय आपत्ति जनक भाषण, नारा आदि पर पाबंदी लगायेंगे। असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी को सुव्यवस्थित करेंगे। पूजा स्थलों पर बैरिकेटिंग अवश्य करायेंगे। सभी विसर्जित घाटों पर भी लाईटिंग एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक तैयारी कर लेंगे। सभी रूट का सत्यापन करें एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखेंगे। विसर्जन के दिन धार्मिक स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें चेतावनी भी दे दें। पूजा पंडाल, विसर्जन एवं रावण वध के समय महिलाओं और बच्चों पर विशेष सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चौंकीदारों को लागातार परेड करवायें एवं सूचना संग्रह सही-सही कराएं। इसके लिए सभी थानेदारों को जबावदेही तय की गयी है।
सार्वजनिक स्थलों पर करें समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आसूचना संग्रहण हेतु प्रत्येक रविवार को चौकीदारी परेड कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इसमें विकास मित्र को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर पानी टैंकर का समुचित व्यवस्था करें ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि एम्बुलेंस में डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रखेंगे एवं मेलों में आवश्यक जगहों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे।
Post a Comment