( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन के द्वारा 26 सितंबर को दिए गए निर्देश के आलोक में विपिन प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवाडा एवं अमित ठाकुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी चेवाङा के संयुक्त निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाङा के पास स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण किए गए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । साथ ही उक्त स्थल पर गंदगी हटाकर जगह को साफ-सुथरा भी करा दिया गया है। इस संबंध में विपिन द्वारा बताया गया की सभी स्थानीय लोगो को सूचना देकर पूर्व में उन्हे जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था ,जिसके आलोक में आज कारवाई की गई । इससे न केवल गंदगी दूर रहेगी बल्कि लोगो के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सभी लोगो से भी अपने घर एवम आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने की अपील करते हुए जिला में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही है।
Post a Comment