देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

👉

देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी



सोन इन्द्रपुरी बांध से नहर के माध्यम से फल्गु नदी में पानी लाया जायेगा


जीविका के दी-दीयों समेत राज्य में संविदा पर बहाल सभी कर्मी को नियमित की जायेगी


डुमरिया समेत पूरे इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 28 पुलों को किया गया निर्माण, 25 और पुलों के लिए हुई स्वीकृत, क्षेत्र में रोजगार के लिए किए जा रहे संसाधन की व्यवस्था: जीतन राम मांझी


प्रतिनिधि विश्वास के नाम


इमामगंज: पूरे देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए। इससे सभी वर्ग के लोगो को फायदा होगी। इसके लिए मेरी लड़ाई जारी है यह बात भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने रविवार को डुमरिया के पिच प्लॉट मैदान में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के तत्वाधान में आयेाजित गरीब संकल्प सभा में लोग कुछ समझ करते हुए कहीं। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार भी उपस्थित थे। वही सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सीतारमण जी ने कहा कि मैं बहुत बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मुझे केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जो विभाग हमें मिला है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा विभाग है। हमारे विभाग में बहुत रोजगार है। कैबिनेट मंत्री होने के नाते पूरे देश के साथ ही बिहार में विकास होगा। लेकिन गया के लिए भी काम करना जरूरी है। देखिए ना मैंने गया को कॉरिडोर बनाने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री से मांग किया कि जब काशी विश्व नगरी को कॉरिडोर बनाया जा सकता है तो हमारा गया के विष्णुपद और बोधगया भी त्रेता युग की नगरी है। क्यों नहीं इसे भी कॉरिडोर बनाया जाए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने हमारी मांग को पूरा करते हुए आज गया और विष्णुपद को कॉरिडोर से जोड़ दिया गया है। अब गया और विष्णुपद मंदिर में कोई डोर का निर्माण होने जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर के लिए कई काम किया जा रहे हैं। डुमरिया सुदूरवर्ती ऐसे क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां पर भी टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर पोखरपुर क्षेत्र के लोग पुलों के निर्माण को लेकर तख्तियां लेकर आए हैं। मैं उनको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान डुमरिया समेत पूरे इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 28 पुलों को गया निर्माण करवाया गया। इसके साथ ही एक साल के अंदर 25 पुल और बनाने के लिए भेजा गया है जिसका स्वीकृत भी हो गई है। इस तरह से हमने क्षेत्र में रोड, सड़क, पुल-पुलियां समिति कई काम किए हैं। एक समय था यहां पर क्या हालत थी आप लोग से क्या छूता है। पहले यहां के लोग दिन में चलने में डर लगता था। लेकिन आज आप लोग अमन-चैन की जिंदगी जी रहे हैं। क्या कोई आप लोगों से लेवि या रंगदारी मांग रहा है। आज आप लोग सीना टाइट कर आंख से आंख मिलाकर किसी से बात करते हैं और घूम रहे हैं। तो हमने क्षेत्र में किसी को बिगड़ने की कोशिश नहीं किया हूं मैं क्षेत्र में अमन चैन बहाल किया हुं और विकासशील सैकड़ों काम भी किया हुं। वही इस बीच जीविका दी-दीयों की कई महिलाएं अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर सभा में पहुंचे थे। इस दौरान माननीय जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे बीच जीविका दी-दीयों मौजूद है। जीविका दीदी द्धारा अपनी 11 सूत्री मांग मे शिक्षा सम्बंधी मांग को रखे जाने पर मैं बेहद खुश हूं। उन्होंने कहा कि आपकी मांग की ज्ञापन को मैं मुख्य मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। श्री मांझी ने कहे की नीतीश बाबू जीविका समुह के प्रति काफी गंम्भीर रहा करते है, उन्होने आगे कहा कि सोन इन्द्रपुरी बांध से नहर के माध्यम से सोन नदी का पानी फल्गु नदी में लाने का प्रयास किया जायेगा, इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, साथ ही साथ सूबे में संविदा पर बहाल सभी विभाग के कर्मी को रेगुलर किया जायेगा, इसके लिए मुख्य मंत्री से बात चल रही है। इस बीच उन्होंने गरीब संकल्प सभा में आये जनता को कहा कि आप सबो का आशीर्वाद रहा कि मै सांसद के साथ साथ केन्द्र सरकार के कैविनेट में मंत्री हूं। ये सब आप सबो का प्यार व सम्मान है जो हमे इस जगह पर पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इमामगंज विधान सभा की जनता हमारे दिल में है और रहेगें।


वही बिहार सरकार के मंत्री सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष सुमन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इमामगंज विधान सभा के जनता का मैं कर्जदार हूं,यहां से जो हमे प्यार व आर्शीवाद मिला है वो कभी भुलाने के काबिल नही है। इसी का देन है कि अभी नौ वर्ष तक आप सबो की सेवा करने का हमें अवसर मिला है। वहीं इमामगंज विधान सभा उप-चुनाव को लेकर श्री मंत्री कहा कि कुछ ही दिनो में चुनाव की घोषणा होने वाली है आप सबाे को किसी के बहकाबे में नही आना है, लोग तरह-तरह के प्रलोभन देेगे। विधान सभा में विकास के संदर्भ में कहा कि आने वाला 2025 तक इमामगंज विधान सभा में विकास की गंगा बहा दूगां, जो काम बाकी रह गया है उसे 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। आगे संतोष सुमन ने कहा कि अभी पूरे इमामगंज विधान सभा में 28 पुल एवं 35 रोड का निर्माण किया जाना है जिसे एक साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। इस लिए एक बार पुन: मौका दे। वहीं श्री मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि आज गरीब दलित का बेटा क्षेत्र में सीना टाइट करके घूमता है। लोगों से आंख में आंख मिलाकर बात करता है। पहले एक समय था कि आप लोग दिन में घूमने तो दूर घर से निकलने में डर लगता था। यहां पहले दिन में लोगों से रंगदारी और लेवी की मांग एवं कई घटनाएं घटती थी। जो आप लोगों से अछूता नहीं है। आज क्षेत्र में अमन चैन कायम है। आप लोग जो चाहते थे वह आप लोग को मिल रहा है। आज आप लोग 12 बजे व 1 बजे रात में कहीं से आवा-गमन कर रहे हैं। और आसानी से कई बिजनेस कर रहे हैं। यह किसका देन है यह माननीय श्री जीतन राम मांझी जी का देन है। इसलिए आप लोगों से बोलेंगे कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमसे जो भी उम्मीदवार आएंगे उन्हें वोट देने का काम करेंगे और अपना आशीर्वाद देंगे। 


इन लोगों ने भी किया लोगों को संबोधित


इस मौके पर मंच पर प्रो. राधेश्याम प्रसाद,मुन्ना खान, टूुटुू खान, भागवत यादव, जैदी खान, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुदर मांझी, जिला अध्यक्ष नारायण मांझी,प्रवक्ता राजेश पाण्डेय,प्रो. कौशलेन्द्र कुमार,परवेज खान, रूबी देवी,नन्दलाल मांझी, दिलीप यादव, पार्वती देवी,मौजुद थे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर मांझी, इमामगंज हम से प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, नगर अध्यक्ष रमेश प्रसाद स्वर्णकार, श्याम सुंदर मुखिया, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूबी देवी, पार्वती देवी, देव कुमार दागीं लोगोंको संबोधित किया एवं संचालन परवेज खान के द्धारा किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चों एवं बुजुर्गों मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post