हरित नवादा बनाने में सभी लोग करें सहयोग : प्रेम

हरित नवादा बनाने में सभी लोग करें सहयोग : प्रेम


270 किसानों को प्रदान किया प्रोत्साहन राशि

नवादा:


पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने नवादा वन प्रमंडल अंतर्गत कृषि वानिकी अन्य प्रजाति योजना के 12 लाभुक किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस योजना के अंतर्गत लगभग 270 किसान कुल 19 लाख 80 हजार की प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित हुए है। मंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कृषि वानिकी योजना के लाभों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान मात्र 10 रुपये प्रति पौधा की सुरक्षित राशि देकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। पौधे लगाने के तीन साल बाद, यदि 50% से अधिक पौधे जीवित रहते हैं तो प्रति पौधा 60 रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ 10 रुपये की सुरक्षित राशि विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना से न केवल पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा मिलता है, बल्कि किसानों को भी 6 गुना प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है। योजना के अंतर्गत किसानों को लगाए गए पेड़ों पर पूर्ण अधिकार मिलता है, जिससे पेड़ परिपक्व होने पर अच्छा मुनाफा भी प्राप्त होता है। मंत्री ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और नवादा को हरित बनाने में अपना सहयोग दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post