प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा है कि नवादा में कृष्णा नगर की घटना विरोधियों द्वारा शह दी जा रही साजिश है। गलत इरादा रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विपक्षी दल गलत मंशा से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगा दिया कि इस मामले के दोषियों को विपक्षी का शह भी मिल रहा है। सर्वदलीय बैठक कर सभी दल खुले मन से मंथन करें और सर्वसम्मत निर्णय लें ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हो। सुशासन की सरकार गलत मंशा को सफल होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ भी सभी को शीघ्र ही दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा शुरू की जा चुकी है। 60 वर्ष से ऊपर वाले पीड़ितों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कृष्णा नगर का भी दौरा किया और पीड़ित परिवारों से पूरी जानकारी ली। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत प्रियरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment