( रंजन कुमार विश्वास के नाम
ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामदात्री समिति की बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक पौधे देकर जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त महोदया को अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिलान्तर्गत जितने भी बैंक का सी॰डी॰ रेसियों 40 प्रतिशत से कम है वे शाखा वार अपना रिव्यू कर रेसियों को बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने का निर्देश उन्होंने दिया है उन्होंने सभी बैंक के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहे की सभी बैंक शाखा वार लंबित ऋण के प्रतिक आवेदनों को लंबित यथवा अस्वीकृत होने का कारण का अपने स्तर से समीक्षा करे साथ ही कृषि मत्स्य, गव्य ,पशुपालन एवं उद्योग विभाग के जिस स्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से प्रयास कर कोशिश करे की बिना कारण के कोई भी आवेदन लंबित नही हो अग्रणी बैंक प्रबंधक अपने स्तर से जिन बैंको का प्रदर्शन अनुरूप नहीं है उनको आवश्यक सहयोग प्रदान करे ताकि वे भी अन्य बैंको की तरह अच्छा प्रदर्शन कर सके उन्होंने कहा की किसी भी विकास के लिए वित्त एक महत्वपूर्ण घटक होता है इसीलिए आप सभी भी जनकल्याण के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए जिला के विकास के लिए विकास का इंजन बनिए साथ ही सभी बैंको को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की उनके द्वारा जिला के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के द्वारा कोर्ट करने का दिन निर्धारित कर दिया गया है आ सभी भी अपने स्तर से कोर्ट के दिन उपस्थित होकर नीलाम वाद के मामलो को निस्पादन करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करे ये बकाया राशि आप की ही राशि है ,इसीलिए आप सभी अपने और से भरपूर सहयोग प्रदान करे इसके साथ ही विभिन्न बैंको के सहयोग से 1959 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 12 करोड़ 20 लुक रुपए के किए गए क्रेडिट लिंकेज का प्रतीकात्मक चेक उनके द्वारा जीविका दीदियों को प्रदान दिया गया साथ ही जीविका परियोजना के तरफ से दिए जाने वाले सामुदायिक निवेश निधि के तहत 22 समूहों एवम 49 ग्राम संगठनों को परिकर्मी निधि एवम आरंभिक पूंजीकरण निधि के 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपए का चेक भी उनके द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला बैंकिंग शाखा पदाधिकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक आरबीआई एवम नाबार्ड के पदाधिकारी एवं सभी शाखा प्रबंधक शेखपुरा जिला आदि उपस्थित थें।
Post a Comment