जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के क्रियान्वन हेतु संबंधित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के क्रियान्वन हेतु संबंधित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के क्रियान्वन हेतु संबंधित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम एक सरकारी पहल है । जिससे आतिथ्य क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित की जानी है । यह पहल जल निकायों में प्रदूषण को रोकने और स्वच्छ पर्यावरण का मकसद रखती है! इस पहल के तहत पर्यटन स्थलों पा सौंदर्य और स्वच्छता के मानकों को बढ़ाने के लिए रिसोर्ट , होम स्टे,धर्मशाला और होटल जैसी आतिथ्य सुविधाएं को रेटिंग दी जाती है! रेटिंग 5 प्रमुख मापदंडों के आधार पर दी की जाती है जो निम्न है! 1 समग्र स्वच्छता 2 शौचालय की उपलब्धता 3 ग्रे जल प्रबंधन 4 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 5 अपशिष्ट निपटान  रेटिंग प्रणाली हेतु कुल 3 थीम निर्धारित की गई है जो की कुल 200 अंको के आधार पर रेटिंग करेगा। इस रेटिंग में प्रमाणन पाने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बोर्ड के सदस्यो की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है जिसके अंतर्गत जिला परिषद की अध्यक्षा जिला के प्रमुख होटलों के मालिक  गिरिहिंड एवम समास बुजुर्ग ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को इसमें समिल्लित किए जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया जाना है जो होटल धर्मशाला इत्यादि कि जांच  कर रेटिंग करने का कार्य करेगे जो भी संस्थान अपने जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होगी वो जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष अपील करेगी ।कमिटी उसके बाद अपने स्तर से जांच करा आगे निर्णय करेगी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमिटी इस सिस्टम में रेटिंग प्राप्त करने वाले संस्थानों को मेटल का बना हुआ लीफ का मोमेंटो प्रदान कर प्रमाणित करने का काम करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post