शेखपुरा जिला में ट्रक लूटने और चालक की हत्या करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

👉

शेखपुरा जिला में ट्रक लूटने और चालक की हत्या करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र विकास कुमार और विजय सिंह के पुत्र राघवेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! जबकि चोरी का ट्रक खरीदने के मामले में भी बेगूसराय से शैलेंद्र दास के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के द्वारा 2 दिन पहले एक चालक की हत्या के मामले में भी इस गिरोह के शामिल होने का खुलासा किया गया है। इस आशय की सूचना संवाददाता  सम्मेलन आयोजित कर देते हुए पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पहले लोदीपुर निवासी विकास कुमार को पकड़ा! फिर उसके निशानदेही पर राघवेंद्र को पकड़ा गया। छानबीन करते हुए कटिहार से एक ट्रक को बरामद किया गया! 18 फरवरी को चेवाड़ा के चकंद्रा से गिट्टी लोड हाइवा की चोरी हुई थी! इस ट्रक को साढ़े पांच लाख में पहले बेगूसराय में बेचा गया। फिर उसी का चेचिस और इंजन नंबर बदलकर 7 लाख में कटिहार के कुणाल झा को भेज दिया गया। इसी गिरोह के द्वारा 3 दिन पहले चांदी से पत्थर लेकर जा रहे मुजफ्फरपुर निवासी चालक संजीत कुमार की हत्या कर ट्रक को लूट लेने का प्रयास हुआ पर ट्रक का चक्का फंस गया। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि ट्रक चालक से दोस्ती करके घटना को अंजाम देते थे। बिहटा पेट्रोल पंप के पास चालक को हाथ पैर बांधकर पिटाई की गई। वह मर जाने के बाद धान खेत में फेंक दिया गया। इस मामले में टीम को गिरफ्तारी हुई है। जबकि लूट में शामिल संटू कुमार , सूरज कुमार और साधु कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post