बिहार गृह रक्षक स्वयंसेवक संघ की बैठक

बिहार गृह रक्षक स्वयंसेवक संघ की बैठक



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में बिहार गृह रक्षक स्वयं सेवक संघ ने बैठक की। बैठक में संघ की केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिला समाहरणालय के बाहर खुले में आयोजित सभा में केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी तथा प्रदेश के संगठन सचिव रामाशंकर भारती ने आरोप लगाया हमारे होमगार्ड के जवानों से बड़े अधिकारियों के आवासों पर गाय-गोबर का काम कराने के साथ बच्चों को खेलाने का काम लिया जाता है। जो जवान इन कार्यों को करने में असमर्थता जताते हैं,उन्हें गलत आरोप लगाकर निलंबित कर दिया जाता है। सभा में होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुए भारती ने 15 अक्टूबर से होने वाले आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार रहने की अपील की। कहा यह आंदोलन बढ़ा तो सरकार पर दबाब बनाने के लिए हमें अपने हथियार भी जमा करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होने बिहार पुलिस की तरह सेवा,शर्त और सुविधा की मांग करते हुए कहा होमगार्ड जवानों की स्थिति बंधुआ मजदूर की तरह है। 24 घंटे ड्यूटी ली जाती है और मजदूरी एक सामान्य मजदूर से भी कम। सभी कर्मियों को अभी 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है,मगर होमगार्ड जवान को मात्र 7 प्रतिशत।  

Post a Comment

Previous Post Next Post