- बस स्टैंड में कूड़ा गिराने पहुंचे सफाई कर्मियों का लोगों ने किया विरोध
- गंदगी व दुर्गंध के चलते आसपास के लोगों का जीना हुआ मुहाल
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
शहर स्थित बुधौल बस पड़ाव कूड़ा डंपिंग जोन में तब्दील हो गया है। नगर परिषद की ओर से शहर का कूड़ा-करकट बस पड़ाव में गिराया जा रहा है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आसपास के लोगों ने इसके लिए नगर परिषद के अधिकारियों के प्रति जमकर नाराजगी जाहिर की और अविलंब कूड़ा गिराने पर रोक लगाने तथा साफ-सफाई कराने की मांग की। सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी कूड़ा फेंकने बुधौल बस पड़ाव पहुंचे तो लोगों ने जमकर विरोध किया और कूड़ा फेंकने से मना कर दिया। लोगों का कहना था कि पहले शहर स्थित खुरी नदी को कूड़ों के ढेर में तब्दील कर दिया गया। अवैध तरीके से खुरी नदी में कूड़ा कचरा गिराए जाने से नदी का आस्तित्व पूरी तरह खत्म हो गया। अब बुधौल बस पड़ाव को डंपिंग जोन बनाकर इसके आस्तित्व को खत्म किया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। आसपास के दुकानदारों और मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद को सीधे अल्टीमेटम दिया है कि एक-दो दिनों में कूड़ा नहीं हटाया गया तो उग्र विरोध जताया जाएगा। लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि साहब खुद एयर कंडीशन से लैस कमरों में बैठते हैं और शहरवासियों को कूड़े के ढेर पर जीने के लिए विवश किया जा रहा है। मोहल्लेवासी ने विरोध करते हुए कहा कि गंदगी और दुर्गंध के कारण जीना मुहाल हो गया है। मच्छरों का प्रकोप फैल गया है। गौरतलब है कि पौरा में कूड़ा डंपिंग जोन चिन्हित किया गया है। इसके बावजूद शहर का कूड़ा बुधौल बस पड़ाव में डाला जा रहा है। पिछले कई दिनों से यह कार्य लगातार जारी है। जिससे बुधौल बस पड़ाव की सूरत बिगड़ गई है। नगर परिषद के अधिकारी इसके प्रति तनिक भी संवेदनशील नहीं हैं।
बस पड़ाव की सुंदरता पर करोड़ों खर्च, बिगाड़ी जा रही सूरत
बुधौल बस पड़ाव की सुंदरता को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए। 7.27 करोड़ की लागत से इसे सजाया-संवारा गया। जिसपर नगर परिषद पानी फेरने में लगी है। कूड़ा डंपिंग जोन बनाकर इसकी सूरत बिगाड़ दी जा रही है। लोगों ने इसके लिए नगर परिषद को सीधे तौर पर लापरवाह बताया। कहा कि सरकार की योजना को सरकारी अधिकारी ही विफल करने में लगे हुए हैं।
Post a Comment