प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा
नदी में स्नान करने गए एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना धमौल थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव की है। मृतक की पहचान उसी गांव के मनोज यादव के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह नदी में स्नान करने गया था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों की मदद से बालक को बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Post a Comment