सांसद से की उच्च माध्यमिक विद्यालय की मांग

👉

सांसद से की उच्च माध्यमिक विद्यालय की मांग



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां 

 पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत धमौल पंचायत मुख्यालय में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने से यहां के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्हें कई किलोमीटर दूर ढोढ़ा अथवा अंजुनार जाना होता है। इससे छात्र-छात्राओं के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई। यहां के लोगों को अब अपने सांसद से ये उम्मीद है कि वे उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पहल करें। इसी समस्या को लेकर स्थानीय सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य ने नवादा सांसद डॉ. विवेक ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सांसद से इस दिशा में पहल का आग्रह किया है। गुलनी मुखिया मनोज चौरसिया ने मठगुलनी से उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलनी तक पहुंचने के लिए नदी पर पुल निर्माण की मांग की है। इसके साथ ही मठगुलनी से जम्हड़िया तक संपर्क पथ की मांग की गई। हसनगंज के ग्रामीणों ने वर्षों से खराब हसनगंज पथ के निर्माण की मांग की है। यहां के लोगों ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी गांव को पक्की सड़क नसीब नहीं है। बाजपुर के विपिन सिंह सहित अन्य ने हाई स्कूल पकरीबरावां के खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post