संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इप्टा

👉

संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इप्टा



नावाडीह में लोक रंग गांव के संग कार्यक्रम का आयोजन

लोकशिक्षण और लोकरंजन के लिए किया प्रेरित 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल 

सोमवार को प्रखंड के नावाडीह गांव में लोक रंग, गांव के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन इप्टा के संरक्षक अरविंद कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक अनूप प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त बैंक महाप्रबंधक सुरेश शर्मा तथा इप्टा के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इप्टा के सचिव अशोक समदर्शी ने कहा कि इप्टा सांस्कृतिक विविधता को एक सूत्र में बांधने का काम करता है, जिसका असली नायक जनता है। 

कार्यक्रम का आगाज विभिन्न जनगीतों के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ने कहा कि इप्टा संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित है। इप्टा अपने स्थापना काल से ही विलुप्त हो रहे लोक नाट्य कला, लोक भाषा मगही और लोक गायन परंपरा को जीवंतता प्रदान करने में दिन-रात जुटी हुई है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बनता है। अनूप प्रसाद यादव ने कहा कि इप्टा विविधता में एकता का संदेशवाहक के साथ सामाजिक न्याय का प्रबल हितैषी भी है। इप्टा अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोक रंग गांव संग कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव जाएंगे और युवाओं को लोकशिक्षण और लोकरंजन के अभिप्रेरित करेंगे। मौके पर लषण महतो, रामाशीष यादव, डॉ. सुभाष चन्द्र बोस, सत्येन्द्र राम, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, राहुल रत्नेश, तुफानी यादव, सहदेव पासवान, दिनेश रविदास, बालेश्वर दास, विकास पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post