तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

👉

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत



सरौनी गांव के बुढ़वा बाबा के समीप हुआ हादसा 

दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी हुआ जख्मी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :

कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर सरौनी गांव के बुढ़वा बाबा के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 73 वर्षीय देवन यादव के रूप में की गई है। घायल बाइक सवार रोहित कुमार झिलार गांव का बताया गया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवन यादव सरौनी गांव खरीदने के उद्देश्य से जमीन की एक प्लॉट देखने गए थे। वहां से जमीन देखकर पैदल कौआकोल बाजार लौट रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कौआकोल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक एवं वृद्ध व्यक्ति की लाश को अपने कब्जे में लेकर कौआकोल पीएचसी ले गई। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक देवन यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। वहीं घायल युवक रोहित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post