भूमि विवाद में महिला की हत्या

👉

भूमि विवाद में महिला की हत्या


2 फीट जमीन की खातिर हत्या का आरोप,

 आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार।


 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


नालंदा में पिटाई से जख्मी हुई एक महिला की शुक्रवार को ईलाज के क्रम में निजी क्लीनिक में मौत हो गई। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकी गांव का है। मृतका की पहचान पांकी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह की (60) वर्षीया पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है।


घटना के संबंध में मीना देवी के पुत्र ने बताया कि गुरुवार को उनकी मां घर से शाम के वक्त बाहर निकली,तभी मिथिलेश सिंह एवं कुंदन कुमार के द्वारा मारपीट किया जाने लगा दोनों पिता-पुत्र के द्वारा मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। उसके बाद आनन फानन में मां को ईलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।


परिजन ने बताया कि 2 फीट जमीन का विवाद करीब 10 वर्षों से चला आ रहा है। आरोपी पहले से ही दो फीट जमीन लिया हुआ है और भी जगह का डिमांड कर रहा था। इसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा हुआ करता था। 

वहीं इस मामलें में सिलाव थाना अध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पांकी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिनका इलाज के क्रम में मौत हो गया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मिथिलेश सिंह एवं कुंदन कुमार दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं पूरे मामलें की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post