पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा साइबर बदमाशों ने युवक की पीट पीट कर हत्या

👉

पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा साइबर बदमाशों ने युवक की पीट पीट कर हत्या


 मोटरसाइकिल भी जलाया


 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


 मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ीबीघा गांव में पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके बाइक को आगे वाले कर दिया । परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं ।  


 मृतक गणेश कुमार है । परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया।


 बदमाशों ने उसकी दोनों आंख भी  फोड़ डालने के बाद हाथ भी तोड़ दिए। 


हत्या की सूचन मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम लिए अस्पताल भेज दी है।  


थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा । शरीर पर जख्म के निशान से प्रथम दृष्टिया पीट पीट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post