प्रतिनिधि विश्वास के नाम
अकबरपुर: थाना क्षेत्र के बंदरकोल गांव में बुधवार की शाम एक 12 वर्षीय बालक की आहार में डूबने से मौत हो गयी। मृत बच्चा की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के बंदरकोल गांव के रहने वाले बालक यादव के 12 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई । इस घटना के बाद अकबरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि बंदारकोल गांव के रहने वाला बालक यादव का 12वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार जानवर चरा रहा था। इसी बीच उसका जानवर आहार में चला गया। पिंटू कुमार जानवर निकालने के लिए आहार के तरफ उतरने लगा इसी बीच उसका पैर फिसल गया और आहार में डूब गया। इधर बहुत देर तक घर नहीं लौटने के कारण बुधवार को रातभर खोजबीन करते रहा।परंतु वह कहीं नजर नहीं आ रहा है। जिससे आशंका हुई कि हो ना हो वह आहार में डूब चुका है। लेकिन गुरुवार सुबह में उसकी शव पानी के ऊपर आ गया। इस घटना के बाद उनके स्वजनों में रो रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
Post a Comment