खेत में काम करने गया मजदूर का शव बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंपा

👉

खेत में काम करने गया मजदूर का शव बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंपा




प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत पंचायत की जियापुर गांव में गुरुवार को खेत मे काम करने बघार गया मजदूर युवक का शव बरामद, पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। बताया गया कि जियापुर गांव पशिचम स्थित एक पाइन से 35 वर्षीय मजदूर युवक मुकेश चौहान का शव बरामद किया हुआ। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौप दिया है। शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना पहुंची मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि मेरे पति खेत पर काम करने के लिए बधार गए थे। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद मैं खाना लेकर खेत जा रही थी। तभी गांव से पश्चिम रास्ते में पड़ने वाला छोटा पइन में पति को गिरा पाया, जो मृत था। तब इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । जहां पहुंची पुलिस मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। शोकाकुल पत्नी ने बताई की पति के गले व पैर में जख्म का निशान है। इस बाबत थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बधार से युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया गया है। युवक की मौत का वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारण स्पस्ट हो पायेगा। परिजनों ने  पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि गुरुवार को युवा मजदूर मुकेश को गांव के ही संजय यादव अपने खेत जुताई के लिए ले गए थे। जब युवक काफी देर तक नहीं लौटा तब पत्नी ढूंढने निकली, रास्ते में पइन किनारे शव पड़ा मिला था।

Post a Comment

Previous Post Next Post