-कुरियर एवं डाकघर के माध्यम से अपने दूर दराज रहने वाले भाइयों को महिलाएं भेज चुकी राखी।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
भाई बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर वारिसलीगंज बाजार में विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगी राखियों की दुकाने सज कर तैयार हो चुका है। राखी की खरीदारी करने क्षेत्र की बहने दुकानो पर अपनी पसंद की राखियां ढूंढते नज़र आ रही है।
जानकारी हो कि सोमवार रक्षाबंधन होना है। जिसके लिए बहने राखी खरीदने को बाजार की दुकानों पर भीड़ में नजर आ रही है। राखियों की आनलाइन खरीदारी का असर स्थानीय बाजार में देखने को मिल रहा है। बाजार का राखी विक्रेता अनूप कुमार कहते है कि पहले जब आन लाइन खरीदारी का प्रचलन नहीं था, तब बहने 15-20 दिनों पूर्व से अपनी पसंद की राखी खरीदारी कर डाक पार्सल के माध्यम से दूर दराज रहने वाले अपने भाइयो को राखी भेजती थी। परंतु आन लाइन खरीदारी से बाजार की दुकानदारी पर असर डाल रहा है। आन लाइन खरीदारी के कारण दुकानो पर राखी उपलब्ध होने के बाबजूद कम ग्राहक पहुंच रहे हैं। जिस कारण प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के मौके पर अच्छी कमाई करने वाले दुकानदारो के सामने जमा पूंजी लगाकर लाई गई राखी बेचकर पूंजी निकालने का संकट उत्पन्न हो गया है। बता दें कि भाई बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन पर दूसरे प्रदेशों में रहे भाइयों को कुछ वर्ष पहले तक राखी खरीद कर डाक या कुरियर के माध्यम से भेजा जाता था। लेकिन हाल के कुछ वर्षों से आनलाइन राखी भेजने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। जिस कारण विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी राखियां बेचकर अच्छी कमाई करने की मंशा पाल रखे दुकानदारों को निराशा मिल रही है। बता दें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले युवक एवं युवतियों में राखी सहित अन्य प्रकार के सामानों की आनलाइन खरीदारी का ट्रेड काफी तेजी से बढा है।
Post a Comment