प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
रजौली स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार की शाम वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता व मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है। फुलवारिया जलाशय का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। रजौली में प्रस्तावित परमाणु बिजली संयंत्र के लिए प्रयास किया जा रहा है। फुलवरिया जलाशय में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के लिये राज्य सरकार ने सहमति दी है, जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाना, हमसभी पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। जनसुनवाई के क्रम में ग्रामीणों ने बिजली की आंखमिचौली, भानेखाप में बिजली की उपलब्धता, राजशिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए धर्नाजय नदी पर पुल बनाने की मांग रखी। धमनी से सवैयाटांड़ जाने में तीन किमी रोड निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी दिलवाने का निवेदन किया। एनएच-20 फोरलेन बनाने में अनिमियता, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने, रजौली नगर पंचायत में जल जमाव की समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में कमियां एवं ट्रामा सेंटर के बारे में अवगत काराया गया। इंटर विद्यालय के मेन गेट पर जिला परिषद की ओर से दुकान निर्माण का प्रभारी प्रधानाचार्य संजय तरूण एवं स्थानीय लोगों ने विरोध किया। मौके पर संजय कुमार अधिवक्ता, रंजन कुमार बब्लू, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, संतोष कुमार वर्मा, सुनील कुमार, विमल राजवंशी, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार बंटी, राजेश कुमार, अमन कुमार, आकाश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मनोज बरहपूरिया, देवेन्द्र प्रसाद दीवान, दिलीप कुमार द्वीप, ऋषि कपूर, भोला राजवंशी, शंपू सिंह, गप्पू सिंह, शंकर कुमार, संदीप कुमार, राहुल पांडेय, रूद्रप्रताप सिंह, गुड्डू राय, रूपेश धनराज आदि उपस्थित थे।
Post a Comment