लगातार बारिश के बाद ककोलत में झरने का जलप्रवाह तेज

👉

लगातार बारिश के बाद ककोलत में झरने का जलप्रवाह तेज



सुरक्षा के मद्देनजर ककोलत में सैलानियों के प्रवेश पर रोक

जलप्रवाह में कमी आने पर पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर ककोलत जलप्रपात का जल प्रवाह काफी तेज हो गया है। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जल प्रवाह में कमी आने के बाद ककोलत को पुन: सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा और लोग झरने का लुत्फ उठा सकेंगे। गौरतलब है कि दो दिनों से बारिश हो रही है। झारखंड के इलाके में भी बारिश होने की सूचना है। जिसके चलते गुरुवार की शाम में जलप्रपात की धारा ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। उस वक्त सैलानी ककोलत की वादियों का आनंद ले रहे थे। पानी का प्रवाह तेज होने के बाद सैलानियों को सुरक्षित वहां से नीचे उतार दिया गया। साथ ही जलप्रवाह को देखते हुए पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि ककोलत सूबे के कश्मीर के रूप में प्रसिद्ध है। पिछले दो सालों से ककोलत में सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा था। जिसके चलते ककोलत में प्रवेश पर रोक थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया तो इसे सैलानियों के खोला गया। जिसके बाद काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और इको टूरिज्म के रूप में विकसित ककोलत की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच जलप्रवाह ने इस पर विराम लगाया है। उम्मीद है कि जल्द ही पानी का वेग खत्म होगा और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि जून महीने से लेकर अबतक पांच-छह बार ककोलत में सैलाब आ चुका है। हालांकि अब भूस्खलन का खतरा टल गया है। पहाड़ियों के किनारे लोहे की जालियां लगा दी गई हैं। जिससे पत्थरों के गिरने का खतरा लगभग खत्म हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post