जिले में बढ़ाया जाएगा हरित आवरण, किए जाएंगे पौधरोपण : मंत्री

👉

जिले में बढ़ाया जाएगा हरित आवरण, किए जाएंगे पौधरोपण : मंत्री



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जिले में हरित आवरण को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है। विभिन्न स्तरों पर पौधरोपण किया जा रहा है। 73 हजार पौधे वनभूमि व सड़क किनारे लगाए जा रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में पहली बार ड्रोन के माध्मय से पहाड़ों पर 25 हजार सीड बॉल फेंक कर पौधरोपण होगा। जीविका दीदियों के जरिए 1.79 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। किसान कृषि वानिकी योजना के तहत 1.30 लाख पौधे लगाएंगे। प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग एक व्यक्ति को पांच पौधे निःशुल्क प्रदान कर रहा है। विभाग मुख्य बाजारों में पौधा बिकी केंद्र स्थापित कर रहा है। हरित आवरण के लिए मनरेगा से 4.04 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस प्रकार, करीब नौ लाख पौधरोपण किया जाएगा। प्रस्तावित योजना में कुछ जगहों पर वनकर्मी के रहने का आवास अथवा कार्यालय नहीं है, उसके लिए आवास का निर्माण हिसुआ और सिरदला में किया जाएगा। गार्लन्ड ट्रेंच के माध्यम से गांव के समीप जंगल क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा, जिससे जल संचयन हो सकेगा तथा जीव-जन्तु एवं ग्रामीणों को पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि खुरी नदी में पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है। हरिश्चंद्र तालाब में भी पार्क निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की अधियाचना भेजी गई है। इसके अतिरिक्त मंगरबिगहा के समीप अतिरिक्त चिल्ड्रेन पार्क भी प्रस्तावित है। वेंडिंग जोन अंतर्गत 60 दुकानों का निर्माण, लकड़ी का पुल, घेराबंदी और सुरक्षा दीवार आदि कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि खुरी नदी के बजाए अब पौरा डम्पिंग जोन में कूड़ों का निस्तारण किया जाएगा। पौरा डम्पिंग जोन की भी घेराबंदी कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने शहरी विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की। बिजली की समस्या को लेकर लगातार मंत्री ने डीएम से मोबाइल पर बात भी की। इसमें अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश भी दिया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, डीएफओ संजीव प्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, डीएओ संतोष कुमार सुमन समेत भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, डॉ.महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post