मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन व वन विभाग
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा/वारिसलीगंज :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 अगस्त को नवादा दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित सूबे के कश्मीर के रूप में प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री के भूमि पूजन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि 16 करोड़ रुपये की लागत से ककोलत जलप्रपात परिसर का सौंदर्यीकरण कराया गया है। बता दें कि पूर्व में सीएम का कार्यक्रम 29 जुलाई को निर्धारित किया गया था। परंतु विशेष कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब सीएम के आगमन की नई तिथि निर्धारित होने के बाद जिला प्रशासन और वन विभाग तैयारियों में जुट गया है। इधर, वारिसलीगंज स्थित बियाडा का औद्योगिक परिसर में सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे। हालांकि सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा सीएम के आगमन की सूचना को गुप्त रखा जा रहा है। बता दें कि देश के अग्रणी उद्योगपति अडानी समूह द्वारा वारिसलीगंज चीनी मिल की जमीन पर सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट लगाया जाना है। यूनिट के शिलान्यास को ले 03 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वारिसलीगंज पहुंचना संभावित है। जिसकी तैयारी अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है। इस बाबत गुरुवार की दोपहर बाद नवादा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित स्थल पर पहुंचकर तैयारी व्यवस्था की समीक्षा किया। जानकारी हो कि सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट का भूमि पूजन 29 जुलाई को निर्धारित था। जिसकी सभी प्रकार की पुलिस व प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई थी। परंतु अपरिहाय कारणों से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। इस बीच कंपनी में अहमदाबाद से आये ब्राह्मणों की टीम के द्वारा 29 जुलाई को वास्तु पूजन किया जा चुका है। अब पुनः 03 अगस्त को शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण तथा वारिसलीगंज का सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।
Post a Comment