- कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर दूसरे दिन भी वाहनों का परिचालन रहा ठप
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :
बिजली की दयनीय व्यवस्था के खिलाफ विद्युत उपभोक्ताओं ने लगातार दूसरे दिन गुरूवार को बड़राजी, पाली व गोला बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया। लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। बुधवार को किए गए प्रदर्शन में किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से नाराज व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने गुरूवार को भी स्वेच्छापूर्वक बाजार बंद कर आन्दोलन किया। जाम के कारण कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर यातायात सेवा बाधित रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ अखिलेश कुमार बड़राजी बाजार पहुंचे और उपभोक्ताओं से बात की। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया। साथ ही मोबाइल पर कॉल कर विद्युत विभाग के कर्मियों को फटकार लगाई। बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने दस दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने संतुष्ट होकर आंदोलन को वापस लिया। कौआकोल पश्चिमी के जिला पार्षद नीतीश राज ने बताया कि बीडीओ एवं बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन को वापस लिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर पुनः आक्रोश आंदोलन किए जाने के साथ ही बिजली विभाग के कार्यालय व अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा।
Post a Comment