- भदौनी स्थित जामा मस्जिद के समीप सुबह हुई घटना
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से कराया मुक्त
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित जामा मस्जिद के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह देखते ही लोगों की भीड़ वहां जुट गई। लोगों ने ट्रैक्टर के चालक व मालिक की पकड़कर पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और दोनों को मुक्त कराकर थाना लाया। मृतक की पहचान भदौनी शाह टोला निवासी मो. फैज टेलर के पुत्र मो. फुकरान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह मार्केट से कुछ सामान लाने जा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर जुटी उग्र भीड़ चालक व मालिक को घटनास्थल से जाने नहीं दे रही थी। दोनों की जमकर पिटाई भी कर दी। जिसके बाद नगर थाना, गोंदापुर टीओपी व डायल 112 की टीम वहां पहुंच गई और ट्रैक्टर चालक व मालिक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। दूसरी ओर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को शांत कराने में जुटे थे। महिलाओं के चीत्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पूर्व चलंत फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मृतक के पिता मो. फैज टेलर के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
Post a Comment