संगठन की मजबूती और एकता का किया गया आह्वान

👉

संगठन की मजबूती और एकता का किया गया आह्वान



ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का युवा सम्मेलन आयोजित 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ : 

केजी रेलखंड स्थित तिलैया जंक्शन के सभागार में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। यूनियन के हाजीपुर जोन के जेनरल सेक्रेटरी एसएनसी श्रीवास्तव ने कहा कि रेलकर्मियों और रेल मजदूरों की समस्याओं का हर संभव समाधान होगा। उन्होंने रनिंग रेलकर्मियों के हरेक विंग्स की समस्याओं को सुना और उसके समाधान व मांग पर बड़े अधिकारियों को संज्ञान दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने हर हाल में बुनियादी जरूरत व सुविधाओं को दिलाने और समुचित समाधान की बातें कही। सम्मेलन को जोन यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जोनल युवा सचिव संतोष कुमार सिंह, जोनल युवाध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्व शाखा सचिव भागीरथ प्रसाद, नवादा शाखा मंत्री एके सुमन आदि ने संबोधित किया। तिलैया जंक्शन और किउल-गया रेलखंड पर कार्यरत गार्ड, ड्राइवर, कर्मी सहित सभी विंग्स के लोगों ने समस्याओं को रखा। मुख्य रूप से रेलवे आवास, गार्ड और ड्राइवर की रिक्ति, रूट का लर्जिंग नहीं होना, स्वास्थ्य सुविधा, स्थानांतरण, लोको निरीक्षक की रिक्तियां को भरना, ओवर टाइम भुगतान नहीं होना आदि पर मांग व बातें रखी। नवादा शाखा के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद की अध्यक्षता और मंच संचालन में संघ के अधिकारियों ने बातें रखी और संगठन की मजबूती और एकता का आह्वान किया। शाखा मंत्री एके सुमन के नेतृत्व में युवा कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम में हरनौत के शाखा मंत्री पीएन मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, युवाध्यक्ष आयूष कुमार, युवा शाखा मंत्री सरोज कुमार सहित ईस्ट सेंट्रल जोन के सभी मंडल के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post