प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
शहर के मिर्जापुर सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार को चंद्रवंशी चेतना मंच जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीत चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ चंद्रवंशी एवं प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसमति से चंदन कुमार चंद्रवंशी को जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं सोनू चंद्रवंशी व मुकेश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष, अशोक चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद भीम सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नवादा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए मजबूती पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने अपील किया कि सभी कार्यकर्ता तन-मन से संगठन को मजबूत करने का काम करें, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती प्रदान किया जा सके। मौके पर सरोज सिंह, पारस सिंह चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, धनंजय चंद्रवंशी, गौतम कुमार, मुनमुन कुमार, टिंकु कुमार, कुंदन कुमार, बालेश्वर चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment