स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं में भरा देशभक्ति का जज्बा

👉

स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं में भरा देशभक्ति का जज्बा



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नरहट : 
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नरहट में आयोजित स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक गुणों का विकास होता है। इस प्रशिक्षण से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। आपातकाल में यही बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग से बच्चों में कौशल विकास होता है। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की जिला शाखा द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। संगठन के जिला सचिव रामअकबाल शर्मा के निर्देशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों को शारीरिक मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक, बौद्धिक का ज्ञान दिया गया। बच्चों को प्राथमिक सहायता गांठे बांधना, दहेज प्रथा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एकल यूज प्लास्टिक, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, मार्च पास्ट, कदमताल आदि अभ्यास कराया गया। विद्यालय के सहायक  शिक्षक  आशुतोष कुमार रॉय ने बच्चों से कहा कि अनुशासन व राष्ट्र प्रेम सीखना है। स्काउट एंड गाइड जीवन जीने की कला सिखाती है। सहायक मुकेश कुमार की देखरेख में सफल प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट प्रशिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सह एडवांस स्काउट गाइड मास्टर संतु कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग काउंसलर गाइड संटू कुमार, सौरभ कुमार, मुरली कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी व शिक्षक संतोष कुमार ने बच्चों को टोली निर्माण, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा तथा विभिन्न प्रकार की तालियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में बैंड, मार्च फास्ट, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, कंपास, भोजन बनाना, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण आदि की जानकारी दी गई। शिविर में दिनचर्या एवं नियम प्रतिज्ञा से अवगत करवाते हुए स्काउट और गाइड को समाज सेवा एवं परोपकार के लिए तत्पर रहने को कहा गया। इसके अलावा नियम प्रतिज्ञा, व्यायाम, खोज के चिन्ह, सेल्यूट, राष्ट्रीय ध्वज और अन्य प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर संजय कुमार, अर्चना कुमारी, बेबी कुमारी, जावेद अख्तर, मो साबिर, अखलाक गौहर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post