आरपीएफ कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हुए जख्मी

👉

आरपीएफ कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हुए जख्मी



चार की संख्या में बदमाशों ने लाठी-डंडा से किया हमला

केजी रेलखंड स्थित तिलैया जंक्शन पर हुई वारदात

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

बिहार के नवादा बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे जवान पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। घटना में आरपीएफ कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें चिंताजनक हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार की संख्या में रहे बदमाशों ने लाठी डंडा के पीट पीटकर उन्हें घायल कर दिया। घायल जवान सत्येंद्र प्रसाद बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान कुछ बदमाश लोग तिलैया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर बैठकर गांजा व अन्य तरह का नशा करते पाए गए। तब उन्होंने उन लोगों को मना किया और वहां से खदेड़ कर सभी लोगों को भगा दिया। सोमवार को तिलैया जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफार्म पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से आकर चार की संख्या में रहे बदमाशों ने हमला कर दिया। जिससे वे जख्मी हो गए। यह देख अन्य जवान वहां पहुंच गए, तब हमलावर भाग खड़े हुए। साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post